6/10/09

अब कनाडा में भी भारतीयो पर नस्लीय हमले

वैंकूवर।। कनाडा के 4 लोगों पर मंगलवार को वैंकूवर शहर के उपनगर लेंगली में भारतीयों के एक समूह पर नस्लीय हमला करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार भारतीय मूल के 6 लोग वीकेंड के दौरान टेनिस खेल रहे थे, तभी इन 4 संदिग्ध किशोरों ने उन पर हमला किया और नस्लीय टिप्पणियां की। हमलावरों में 3 लड़के और एक लड़की शामिल थी। पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया, इनमें से तीन को बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों में टेनिस कोर्ट में घुसने का प्रयास किया और मैदान पर लगी बाड़ के टुकड़े से टेनिस खेलने वालों पर हमला किया, जो एक व्यक्ति के सिर पर लगी। वहां से जाने से पहले इन लोगों ने भारतीय मूल के लोगों की व्यक्तिगत वस्तुएं उठा लीं। बाद में इन सभी गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूटी गई वस्तुएं भी बरामद हुईं। उन पर मंगलवार को हथियारों से हमला करने, डकैती, शरीरिक क्षति पहुंचाने और धमकी देने के आरोप लगाए गए। हमलावरों में एक 19 वर्षीय किशोर को 12 जून को जमानत पर होने वाली सुनवाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है जबकि 18,16और 15 वर्ष के तीन अन्य हमलावरों को कोर्ट आदेश से रिहा कर दिया गया। छहों पीड़ित व्यक्ति नजदीकी शहर एबोट्सफर्ड के रहने वाले हैं जहां की 100,000 की जनसंख्या में करीब 25 प्रतिशत आबादी भारतीयों विशेषकर पंजाबियों की है। प्रांतीय पुलिस की 'हेट क्राइम यूनिट' भी मामले की जांच में शामिल है। पिछले कुछ सालों में वैंकूवर में भारतीय मूल के कनाडाई कई नस्लीय हमलों का शिकार हुए हैं। पांच वर्ष पहले दो वृद्ध सिखों को अलग अलग घटनाओं में सरे शहर के पार्क में श्वेत युवकों ने हमला करके मार डाला था। इससे पहले भी एक मंदिर में काम करने वाले एक वृद्ध सिख की हत्या कर दी गई थी।

No comments:

Post a Comment